सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया है. अब खबर आ रही है कि शालिनी ने इसके लिए हनी सिंह से 10 करोड़ रुपये का मुआवजा (Rs 10 crore compensation ) भी मांगा है.
तीस हजारी कोर्ट ने शालिनी की याचिका पर हनी सिंह उर्फ हिरदेश सिंह को 28 अगस्त तक जवाब देने के लिए कहा है. हनी सिंह के साथ ही उनके परिवार पर भी शालिनी को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप हैं.
बता दें शालिनी ने मामले में 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगते हुए कहा है कि उनके साथ इस रिश्ते में जानवरों की तरह बर्ताव किया गया है.
ये भी पढ़ें: Yo Yo Honey Singh की पत्नी शालिनी के पोस्ट पर यूजर्स ने दिखाया सपोर्ट