बिहार के कई इलाकों में बाढ़ (Bihar Flood) ने खौफनाक मंजर पैदा कर दिया है. जहां नजर जाती है वहां सिर्फ पानी ही पानी नजर आता है. लगातार हो रही बारिश ने...गंगा, कोसी, सोन और पुनपुन समेत तमाम बड़ी नदियों (Ganga River) में उफान पैदा कर रखा है, जिससे हालात गंभीर बन गए हैं. गुरुवार को भी गंगा इलाहाबाद से फरक्का तक लाल निशान के काफी ऊपर बहती दिखी.
इसके अलावा मुंगेर को छोड़कर सभी जगहों पर ये नदी लाल निशान से एक मीटर से ज्यादा ऊपर बह रही है. पटना और बक्सर के साथ ही सभी तटवर्ती जिलों के दियारा क्षेत्र के घरों में पानी घुसने लगा है. हालात ये हैं कि, बक्सर- कोचस स्टेट हाईवे पर भी लगभग एक फुट पानी चढ़ गया है. भागलपुर (Bhagalpur) में एनएच 80 पर कई जगहों पर बाढ़ का पानी बहने लगा है.
Karnataka सरकार धार्मिक आयोजनों पर सख्त, गणेश चतुर्थी और मुहर्रम के कार्यक्रमों पर लगाया बैन
इसके अलावा, समस्तीपुर में गंगा, गंडक और बाया नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. यहां गंगा में हर घंटे सात से 10 सेंटीमीटर पानी में बढ़ोतरी हो रही है. नेपाल से निकलने वाली तमाम नदियों का पानी भी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं इन बिगड़ते हालातों को देखकर हर जगह स्थानीय प्रशासन के हाथ पैर फूले हैं और वो सतर्कता बरतने की बात कर रहे हैं.