मध्य प्रदेश में नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज से होशंगाबाद "नर्मदापुरम" के नाम से जाना जाएगा. इसकी जानकारी सीएम शिवराज के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए भी दी गई. बता दें शुक्रवार को नर्मदा जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर सीएम ने यह घोषणा की. जाहिर है पिछले कई दिनों से होशंगाबाद का नाम बदलने की चर्चा की जा रही थी और शासन से लेकर प्रशासन तक के अधिकारी इस पर काम कर रहे थे. दरअसल, मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों शहरों और ऐतिहासिक जगहों के नाम बदलने की मांग पर जमकर राजनीति हो रही है.