अगर आपका कोई अपना कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती है तो Health insurance company आपको वहां कैशलेस इलाज मुहैया कराएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि कई बीमा कंपनियां कोविड-19 के इलाज के लिए कैशलेस सुविधा नहीं दे रही हैं. IRDAI ने हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को कहा है कि वे अपने नेटवर्क में शामिल ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करें जो कोविड मरीजों को कैशलेस फैसिलिटी देने से इनकार कर रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीमा कंपनियों ने 8,642 करोड़ रुपये के कोविड से जुड़े 9 लाख से अधिक दावों का निपटान किया है. वित्त मंत्री ने IRDAI के चेयरमैन एस सी खुंटिया से बात कर इस पर तुरंत कदम उठाने को कहा है.