Hotstar Specials भारत के एक युद्ध पर Web Series लेकर आने वाला है. सीरीज़ का नाम 1962 The War In The Hills है. इसका ट्रेलर गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को रिलीज़ किया गया. YouTube पर इसे डेढ़ लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. सीरीज़ में लीड भूमिका में अभय देओल है. मेजर की भूमिका निभा रहे देओल लंबे समय बाद किसी बड़े प्रोजेक्ट से वापसी कर रहे हैं. महेश मांजरेकर के निर्देशन में बन रही सीरीज़ 26 फरवरी को रिलीज़ होगी. भारत-चीन तनाव के बीच इसमें दोनों के बीच हुए 1962 के युद्ध की कहानी देखने को मिलेगी.