अगर आपके बाल भी बहुत झड़ने लगे हैं तो इसकी वजह स्ट्रेस यानि तनाव हो सकता है. हालही में बालों के झड़ने को लेकर हुई स्टडी में इसका खुलासा है. हावर्ड यूनिवर्सिटी की स्टडी के मुताबिक, तनाव की वजह से ना केवल बाल झड़ने लगते हैं बल्कि आप पूरी तरह से गंजे भी हो सकते हैं. रिसचर्स के मुताबिक, तनाव की वजह से हेयर फॉलिकल प्रभावित होते हैं. इस कारण से रेस्टिंग फेज में गड़बड़ी हो जाती है, जिससे ना केवल बाल झड़ने लगते हैं, बल्कि उनकी जगह नए बालों की ग्रोथ भी नहीं होती. स्टडी के दौरान रिसचर्स ने पाया कि बालों के फॉलिकल के नीचे एक तरह का डर्मल पैपलिया सेल भी होता है, जिससे स्ट्रेस हार्मोन चिपकने लगता है. इसी के कारण बालों की ग्रोथ पूरी तरह रुक जाती है। जिसकी वजह से फॉलिकल रेस्टिंग फेज में अधिक समय तक रह नहीं पाता और बाल झड़ने लगते हैं. हावर्ड यूनिवर्सिटी की इस स्टडी को नेचर जर्नल में भी छापा गया है.