Paytm IPO: पिछले कुछ महीनों से IPO को लेकर निवेशकों में जबदस्त क्रेज देखा जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को Paytm का IPO ओपन हुआ, जिसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला.
Paytm का IPO सोमवार सुबह 10 बजे ओपन हुआ और शुरुआती तीन घंटे में ही इसके रिटेल का हिस्सा 50% तक भर गया. यानी निवेशक Paytm के IPO में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
Paytm ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा है, और 6 शेयरों का एक लॉट साइज है. यानी रिटेल निवेशक को कम से कम 6 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को न्यूनतम 12,900 रुपये लगाने होंगे. बता दें आप 10 नवंबर तक Paytm के IPO के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें| देश की अर्थव्यवस्था ने फिर पकड़ी रफ्तार, तेज वैक्सीनेशन और फेस्टिव सीजन का असर: PHDCCI