क्या आपको याद है कि आपने आखिरी बार अपना मेकअप ब्रश कब साफ किया था? नहीं ना! दरअसल जब बात पर्सनल हाइजीन की होती है तो उसमें मेकअप भी शामिल होता है पर ज्यादातर लोग अपने मेकअप टूल को लेकर लापरवाही होते हैं.
स्किन एक्सपर्ट्स हर 7-10 दिन पर मेकअप ब्रश को साफ करने की सलाह देते हैं. लेकिन सवाल ये है कि ऐसा करना क्यों जरूरी है?
अगर मेकअप ब्रश को समय-समय पर क्लीन ना किया जाए तो इसमें धूल, गंदगी, ऑइल और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. जिसके चलते ब्रेकआउट और मुंहासे जैसी कई सारी स्किन प्रॉबल्म्स हो सकती हैं.
मेकअप ब्रश को क्लीन करना उतना भी मुश्किल नहीं है, बस क्लीनिंग के दौरान आप इस बात का ध्यान रखें कि इसे हल्के हाथों से करें. क्योंकि ब्रश को ज्यादा मोड़ने से उसके ब्रिसल्स खराब हो जाते हैं.
इसके लिए आप पहले एक सॉफ्ट टॉवल या टिशू पेपर से ब्रश पर लगे पाउडर, गंदगी या फिर जमी डेड स्किन को साफ कर लीजिए उसके बाद विनेगर मिले पानी में कुछ देर के लिए ब्रश भिगो कर रख दीजिए और फिर निकालकर उसे साफ पानी से क्लीन कीजिए. इसके बाद ब्रश को कुछ देर सूखने दीजिए. विनेगर की जगह आप आप कोई भी माइल्ड शैंपू, फेस वॉश भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
मेकअप ब्रश को साफ रखकर ना सिर्फ आप अपनी स्किन को नुकसान होने से बल्कि काफी हद तक अपने पैसे भी बचा सकते हैं. जी हां, जब आप अपने मेकअप ब्रश की सही तरह से केयर करते हैं तो वो लंबे समय तक आपका साथ देते हैं और इस तरह आपको बार-बार मेकअप ब्रश खरीदने में पैसे खर्च नहीं करने पड़ते.