नए कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़कों पर डटे हुए हैं. लेकिन इस बीच गुरुग्राम में हो रही हरियाणा बीजेपी की बैठक में एक कार्यकर्ता ने ही उनकी किरकिरी करा दी. बैठक में एक कार्यकर्ता ने अपने नेताओं से कहा कि कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान हमारी सुनने को तैयार नहीं हैं, वे कृषि कानूनों के समर्थन में किसी भी तर्क पर बात नहीं करना चाहते. उन्हें भ्रमित करना पड़ेगा. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी नेताओं और मंत्रियों से मिल रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि किसानों को कैसे बेवकूफ बनाया जाए.