सोमवार से शुरू हो रहा हफ्ता कारोबारी गतिविधियों के लिहाज से खासा महत्वपूर्ण है. 12 जुलाई को हफ्ते की शुरुआत खुदरा महंगाई दर पर सरकार की तरफ से जारी किए जाने वाले आधिकारिक आंकड़े से होगी. मई में ये दर अनुमान से अधिक बढ़ कर 6.3% पर पहुंच गई थी लिहाजा इस बार इसके स्तर पर सबकी नजर है.
महंगाई के अलावा इस हफ्ते पेमेंट गेटवे कंपनी Paytm का IPO भी सुर्खियां बटोरेगा. कंपनी 12 जुलाई को ही बोर्ड मीटिंग में आईपीओ के बाबत मंजूरी लेगी. Paytm का इरादा अपने आईपीओ के जरिए 16,600 करोड़ रुपये जुटाने का है. Paytm के अलावा जो दूसरा बड़ा आईपीओ इस हफ्ते चर्चा में रहेगा वो है फूड डिलिवरी कंपनी Zomato का आईपीओ. 14 से 16 जुलाई के बीच खुलने वाले इस आईपीओ में कंपनी के एक शेयर का प्राइस 72 से 76 रुपये के बीच रह सकता है. Zomato अभी घाटे में है लिहाजा बाजार उसके आईपीओ का कैसे स्वागत करता है ये देखना दिलचस्प होगा.
वैसे बाजार की दिलचस्पी Infosys के इस तिमाही के नतीजों में भी है जोकि इसी हफ्ते जारी किए जाएंगे. हाल ही में घोषित किए गए TCS के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं माने गए लिहाजा Infosys से बाजार को काफी उम्मीदें हैं.