एक्टर ऋतिक रोशन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं. इन दिनों ऋतिक का एक ट्वीट सुर्खियों में है. उन्होंने अपने एक फैन के ट्वीट का रिप्लाई कर उसका दिन बना दिया. दरअसल रुपाली नाम की एक फैन ने ट्वीट में ऋतिक से पूछा- 'क्या आप मेरा AC फ्री में सर्विस कराने में मेरी मदद कर सकते हो?' इस ट्वीट का जवाब देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा– 'जैसा आपका आदेश मैम.' ऋतिक का जवाब आने पर एक्टर की फैन खुश हो गईं लिखा– 'हे भगवान…ये क्या हो गया.'