अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा है. पोस्ट में उन्होंने सीधे आर्यन को संबोधित किया है. आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज पर ड्रग्स का भंडाफोड़ करने के बाद गिरफ्तार किया था.
आर्यन की एक तस्वीर के साथ पोस्ट किए गए इस ओपन लेटर में, ऋतिक रोशन कहा है कि माय डियर आर्यन. जिंदगी बहुत ही अजीबोगरीब सफर है. यह इसलिए महान है क्योंकि यहां कुछ भी निश्चित नहीं. ये मुश्किल वक्त तुम्हें बेहतर इंसान बनने में मदद करेगा. उन्होंने आगे कहा कि आर्यन आने वाला कल उम्मीदों की रोशनी से भरा होगा लेकिन इसके लिए तुम्हें अंधेरे से गुजरना होगा.तुम्हें ढेर सारा प्यार.
बता दें ऋतिक शाहरुख और उनके परिवार के साथ एकजुटता में खड़े हैं. लेकिन वो अकेले नहीं हैं, ऋतिक से पहले सुजैन खान भी आर्यन के समर्थन में पोस्ट कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें : Shah Rukh Khan ने आखिरी वक्त पर रद्द किया Ajay Devgn के साथ शूट, सामने आई वजह