पंजाब के मोगा में गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की रैली में जमकर बवाल हुआ...रैली को पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) संबोधित कर रहे थे उसी दौरान सैकड़ों किसानों ने कथित तौर पर जबरन उसमें दाखिल होने की कोशिश की. जिसके बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया. इससे हुई झड़प में 50 से ज्यादा किसान और 7 पुलिसवाले घायल हो गए. पुलिस ने 35 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें: Karnal SDM: किसानों का 'सिर फोड़ देने' का आदेश देने वाले SDM आयुष सिन्हा का हुआ तबादला
मोगा के पुलिस अधीक्षक ध्रुमन निंबाले के मुताबिक प्रदर्शनकारी किसानों (protesting farmers) ने SAD की रैली के लिए लगाए गए होर्डिंग एवं बैनर तोड़ डाले थे...वे जबर्दस्ती कर रहे थे. जब कई बार आगाह करने के बावजूद वे नहीं माने तो पुलिस ने बलप्रयोग किया. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया...जिसके बाद पुलिस की ओर से पहले पानी की बौछार की गई फिर लाठीचार्ज किया गया. दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि वे बादल से कुछ मुद्दों पर सवाल करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस बवाल पर अकाली दल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पार्टी नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने इस पूरे मामले को साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की केंद्र के साथ मिलीभगत है जिससे की पंजाब की शांति को भंग किया जा सके.