राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति सेनन (kriti Sanon) की फिल्म 'हम दो हमारे दो' (Hum Do Hamare Do) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
है. फिल्म में राजकुमार और कृति के साथ परेश रावल, रत्ना पाठकर शाह, अपारशक्ति खुराना, मनुऋषि चड्ढा और प्राची शाह अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को अभिषेक जैन ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूस दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने किया है. बता दें राजकुमार राव और कृति सेनन ये पहली बार नहीं है जो मैडॉक फिल्म्स के साथ काम कर रहे हैं. राजकुमार राव इस प्रोडक्शन हाउस के साथ 'स्त्री' और कृति 'मीमी' जैसी फिल्म कर चुकी हैं
ये भी पढ़ें: Neha Dhupia ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर