एक्ट्रेस हुमा करैशी (Huma Qureshi)ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) के सेट्स से बिहाइंड द सीन का वीडियो (behind-the-scene video) शेयर किया है. इस वीडियो में हुमा, अक्षय कुमार के साथ फाइट करती हुई और क्लाइमैक्स सीन में मार खाती हुई दिखाई दे रही हैं.
अक्षय और हुमा का ये रिहर्सल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय ने बताया कि इस सीन के लिए उन्होंने काफी मेहनत की. इस वीडियो को पूजा एंटरटेमेंट (Pooja Entertainment) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट (Official Twitter Account) पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए हुमा ने लिखा कि अक्षय कुमार से मार खाने में मजा आया. सर, आपके साथ फाइट ट्रेनिंग करने में मजेदार अनुभव था. हुमा ने फनी इमोजी भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें : Nawazuddin Siddiqui शब्बीर खान के साथ करेंगे फिल्म 'Adbhut', जानिए कब रिलीज होगी फिल्म