हैलोवीन के मौके पर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने एक तस्वीर क्या शेयर की बवाल मच गया. दरअसल हमेशा हंसमुख और मजाकिया अंदाज में रहने वाली सोनाक्षी ने इसी तस्वीर पर हुमा को लीगल नोटिस भेजने की धमकी दे दी है. चौंकिए नहीं हम आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है.
दरअसल हुआ ये कि हैलोवीन के मौके पर हुमा कुरैशी ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए हुमा ने लिखा – हैप्पी हैलोवीन. इस फोटो पर कई सेलेब्स समेत हुमा के फैंस ने भी खूब कमेंट किया लेकिन सोनाक्षी के कमेंट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है.
इस तस्वीर पर सोनाक्षी सिन्हा ने मजाकिया अंदाज में लिखा – आप मेरी फोटो बिना मेरी इजाजत के क्यों पोस्ट कर रही हैं. और इसे अपनी बता रही हैं. वहीं अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी सोनाक्षी ने इस पोस्ट को शेयर किया है और लिखा है – कि मैं आपको लीगल नोटिस भेज रही हूं. जाहिर है सोनाक्षी हुमा की टांग खींच रही थी...अब उनका ये मजाक खूब चर्चा में है.
ये भी देखें : KBC : शानदार शुक्रवार में अमिताभ के साथ दिवाली मनाएंगी 'सूर्यवंशी' की टीम, सेट पर अक्षय और कैटरीना