'हंगामा 2' (Hungama 2) का टाइटल ट्रैक 'हंगामा हो गया' रिलीज हो गया है, जिसे फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया . फिर क्या था लोगों ने शिल्पा शेट्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया (Shilpa Shetty Troll).
एक शख्स ने लिखा- 'हंगामा तो शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड ने किया है', जबकि एक अन्य शख्स ने लिखा- 'शिल्पा से पूछो हंगामा के बारे में.'
वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन (Producer Ratan Jain) का कहना है कि कोंट्रोवर्सी में शिल्पा के पति फंसे हैं खुद शिल्पा नहीं इसलिए राज कुंद्रा के हिरासत में रहने से फिल्म की रिलीज पर कोई फर्क नहीं पडे़गा.
बता दें शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मीजान और प्रणिता सुभाष स्टारर फिल्म 'हंगामा-2' 23 जुलाई को रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें: Richa Chadha ने 'सैंया झूठों का बड़ा सरताज निकला' पर किया जबरदस्त डांस