शिल्पा शेट्टी (Shilpa-Shetty) परेश रावल (Paresh Rawal) स्टारर फिल्म हंगामा 2 (Hungama 2) फैंस को हंसाने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर
Disney+ Hotstar पर रिलीज कर दिया गया है. हंगामा की तरह ही इस फिल्म में परेश रावल अपनी मजेदार एक्टिंग से लोगों को गुदगुदाएंगे. हंगामा की तरह ही इस फिल्म में जबरदस्त कन्फूजन है जो लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगा.
प्रियदर्शन (Priyadarshan) के इस फिल्म की कहानी एक बच्ची के ईर्द गिर्द घूमती है, जिसके पिता को लेकर कन्फयूजन है. एक लड़की आकर मिजान पर आरोप लगाती है कि ये बच्ची उनकी है. इसके बाद सारा कन्फयूजन शुरु होता है. वहीं परेश रावल को लगता है कि उनकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. इसके बाद शुरू होता ठहाकों का सिलसिला.
शिल्पा इस फिल्म से बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं. शिल्पा और परेश रावल के अलावा प्रनिता, मिजान और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं. बता दें यह फिल्म 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.