जिस हैदराबाद नगर निगम चुनाव में BJP ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, उसका आज रिजल्ट आने वाला हैं. इसके लिये व्यापक इंतजाम किये गए हैं. चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया था, लिहाजा नतीजों के बारे में शाम या रात तक तस्वीर साफ हो पाएगी. देश के किसी भी नगर निगम चुनाव को बीजेपी ने पहली बार इतनी आक्रमकता से लड़ा. चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छोड़ अपनी पूरी फौज उतार दी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े चेहरों को बीजेपी ने रण में प्रचार के लिए उतारा था. हैदराबाद नगर निगम की कुल 150 निकाय सीटों के लिए 1 दिसंबर को मतदान हुआ था.