अमरेका में उपराष्ट्रपति बनने जा रही भारतीय मूल की कमला हैरिस ने राष्ट्र के नाम अपना पहला संबोधन दिया. हैरिस ने दिवंगत नागरिक अधिकार नेता और जॉर्जिया के कांग्रेसी जॉन लुईस के हवाले से कहा कि लोकतंत्र राज्य नहीं है, यह एक कार्य है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के पास बेहतर भविष्य के निर्माण की शक्ति है. कमला ने कहा कि इस चुनाव में लोकतंत्र दांव पर था इसे पूरी दुनिया ने देखा और आज हमने एक नए दिन में प्रवेश किया है. कमला हैरिस ने कहा कि मैं कार्यालय की पहली महिला हो सकती हूं, लेकिन मैं अंतिम नहीं हो सकती. क्योंकि टेलीविजन पर इसे देखने वाली हर छोटी लड़की अब जानती है कि यह अमेरिका में संभव है. हैरिस ने आगे कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किसे वोट दिया है, काम अब शुरू होता है.