जम्मू में भारतीय वायु सेना स्टेशन (IAF) के आसपास रहने वाले लोग रविवार को विस्फोटों की दहला देने वाली आवाजों से जाग गए, क्योंकि आतंकियों के भेजे ड्रोन ने IAF स्टेशन पर दो बम गिराए. स्थानीय लोगों ने पीटीआई को बताया कि वे बेहद तेज आवाज से जाग गए और भौंचक्के रह गए. ये पहली बार है जब आतंकवादियों ने इन मानवरहित और रिमोट-नियंत्रित ड्रोन का इस्तेमाल एक महत्वपूर्ण जगह पर हमला करने के लिए किया.
वहीं, अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन ने विस्फोटक सामग्री गिराई और रात के दौरान या तो सीमा पार या किसी अन्य गंतव्य पर वापस लौट गए. बता दें कि जम्मू हवाई अड्डे से पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा तक की हवाई दूरी महज 14 किलोमीटर है. ऐसे में सेना को ये भी शक है कि आतंकी ड्रोन ने एयर स्टेशन के आस-पास से ही उड़ान भरी होगी.