Iceland Women in Parliament: आइसलैंड ने इतिहास रच दिया है, वो यूरोप का ऐसा पहला देश बन गया है जिसकी संसद में महिलाएं बहुमत में हैं. यानि आइसलैंड के सांसदों में मर्दों से ज्यादा महिलाएं हैं. चुनाव परिणाम के मुताबिक यहां की संसद में मौजूद 63 सीटों में से 33 यानी 52% सीटें महिलाओं ने जीती हैं. आपको बता दें कि आइसलैंड की संसद में महिलाओं के लिए कोई आरक्षण नहीं है, बावजूद इसके राजनीतिक दलों ने काफी संख्या में महिलाओं को टिकट दिया और लोगों ने उन्हें चुना.
आइसलैंड लैंगिक समानता में दूसरे देशों से काफी आगे रहा है, यहां 1961 में महिलाओं और पुरुषों के लिए एक ही सैलरी का कानून बना था. 1980 में एक महिला राष्ट्रपति को चुनने वाला यह दुनिया का पहला देश भी था.
आइसलैंड के अलावा सिर्फ पांच ऐसे देश हैं जिनकी संसद में आधी से अधिक महिलाएं हैं. ये हैं... रवांडा, क्यूबा, निकारागुआ, मेक्सिको और यूएई.