देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक ICICI ने 24 अप्रैल को मार्च तिमाही के जबरदस्त नतीजे जारी किए हैं. बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही में अच्छा खास मुनाफा हुआ है. बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 260.5 फीसदी बढ़कर 4,402.61 करोड़ रुपए रहा. बैंक ने इससे पिछले साल की समान तिमाही में 1,221 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था. वहीं मार्च तिमाही में ICICI का नेट इंटरेस्ट इनकम 16.9 फीसदी बढ़कर 10,431.13 करोड़ रुपए रहा. पिछले साल की मार्च तिमाही में यह 8,926.9 करोड़ रुपए था. मार्च 2021 तक बैंक के एडवांसेज 7.33 लाख करोड़ रुपये के हो गए, जो पिछले साल की इसी तिथि के मुकाबले 14 फीसदी अधिक है.