देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में शामिल ICICI ने अपना घर खरीदने जा रहे लोगों के लिए खुशखबरी दी है. बैंक ने होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 6.70% कर दिया है. हालांकि इसके साथ शर्तें भी हैं. घटी ब्याज दरों का लाभ ग्राहक 31 मार्च 2021 तक ही उठा सकते हैं. इसके अलावा ब्याज दर में ये छूट 75 लाख तक के होम लोन पर ही लागू होगी. इससे ऊपर की राशि के लोन पर ब्याज दर 6.74% रहेगी. बैंक का कहना है कि ये बीते 10 वर्षों में सबसे कम ब्याज दर है. बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटली एडवांस प्लेटफॉर्म की सुविधा दी है. इसकी मदद से होम लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है और फिर मंजूरी भी इसी प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी.