कोरोना से रिकवरी के बाद क्या गैरजरूरी सर्जरी करवाई जा सकती है? भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानि ICMR और कोविड-19 के नेशनल टास्क फोर्स के एक्सपर्ट्स ने इसको लेकर एक जरूरी सलाह दी है. उनके मुताबिक, रिकवर होने के बाद गैरजरूरी सर्जरी के लिए कम से कम 6 हफ्ते का इंतजार करें. हालांकि इमरजेंसी केस में सर्जरी की जा सकती है.
ICMR के मुताबिक, कोरोना से रिकवर होने के बाद फिर से जांच कराने के लिए भी 102 दिन का इंतजार करें. इसकी वजह शरीर में कुछ समय तक रहने वाले "नॉन वायबल डेड वायरस पार्टिकल" की मौजूदगी को बताया गया है. ये वायरस अवशेष बीमारी को फैला नहीं सकते हैं, लेकिन एक गलत पॉजिटिव रिजल्ट दे सकते हैं. फिर से कोरोना के लक्षण रिकवरी के 102 दिन बाद ही पता चलते हैं और ऐसे में इससे कम वक्त में दोबारा कोरोना जांच के नतीजे गलत हो सकते हैं.
एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना से रिकवर मरीजों पर सर्जरी का असर अलग-अलग हो सकता है और वो उनकी सेहत पर निर्भर करेगा. ऐसे मरीजों में सांस फूलना, हार्ट पेन और थकान जैसी परेशानी आम हैं और ये रिकवरी के 60 दिन तक देखी जा सकती हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक, इमरजेंसी में सर्जरी की जा सकती है लेकिन उचित सावधानी के साथ. पर डॉक्टर्स को कोरोना से उबर चुके लोगों पर 6 हफ्ते के बाद ही गैर-जरूरी सर्जरी पर विचार करना चाहिए. डॉक्टर ये सुनिश्चित कर लें कि सर्जरी के बाद मरीज को पूरा समय मिले जिससे वो जल्दी से ठीक हो सकेंगे.