कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर हैं. वहीं तिरुपुर में राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर वो सरकार में आते हैं तो GST में बदलाव करेंगे.राहुल ने लघु औ मझोले उद्योगों के प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में ‘एक कर, न्यूनतम’ के सिद्धांत पर अमल किया जाएगा. राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ऐसा GST लाएगी जिसमें सिर्फ एक टैक्स होगा और वो कम से कम . राहुल गांधी ने कहा कि अगर भविष्य में हम चीन, बांग्लादेश या अन्य देशों के साथ स्पर्धा में आगे निकलना चाहते हैं तो यह MSME के माध्यम से ही हो सकता है.