अगर आपका भी अकाउंट देश के सबसे बड़े बैंक SBI में है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल एसबीआई अपने सभी कस्टमर को दो महत्वपूर्ण अलर्ट भेज रहा है. इसके जरिए बैंक यह साफ कर देना चाहता है कि अगर आपने अपने पैन को आधार कार्ड से नहीं लिंक किया तो आप बैंक की कई सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे.
अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए एसबीआई ने लिखा है कि हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि पैन को आधार से लिंक करें, वहीं एसबीआई के ट्वीट में आगे कहा गया है कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. अगर पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा.
उधर बैंक ने अपने ग्राहकों को दूसरे अलर्ट के रूप में बताया है कि तकरीबन दो घंटे यानी 120 मिनट तक बैंक की ऑनलाइन सर्विसेज बाधित रहेगी. बैंक की ओर से कहा गया है कि 15 सितंबर को रात 12:00 बजे से 02:00 बजे के बीच मेंटेनेंस का काम होगा.