ATM Withdrawals: आजकल की बिजी लाइफ में हर किसी के वॉलेट में कम से कम एक ATM कार्ड तो जरूर रहता है, ताकि जब दरकार हो ATM मशीन से फटाफट पैसे निकल लें. लेकिन, आपको ये भी पता होना चाहिए कि हर ATM कार्ड की विथ्ड्रॉल लिमिट होती है. इसके अलावा एक महीने एक निश्चित संख्या के बाद अगर आप ATM से पैसे निकालते हैं तो आपको चार्ज भी देना पड़ता है. आइए आपको बताते हैं बैंकों की विथ्ड्रॉल लिमिट और चार्जेज के बारे में.
SBI बैंक के ATM से आप एक दिन में अधिकतम 20 हजार रुपए, जबकि न्यूनतम 100 रुपये निकाल सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों को प्लैटिनम रूपे डेबिट कार्ड के जरिए एक दिन में अधिकतम 50 हजार रुपये तक निकालने की सुविधा देता है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इसके क्लासिक रूपे कार्ड और मास्टर डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहक एक दिन में अधिकतम 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं.
ICICI बैंक ATM से प्लैटिनम चिप डेबिट कार्ड के जरिए एक दिन में 1 लाख रुपये तक निकालने की सुविधा देता है. जबकि वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड से एक दिन में 1.5 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं.
पॉपुलर प्राइवेट बैंक HDFC की वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक प्लैटिनम चिप डेबिट कार्ड के जरिए एक दिन में HDFC के ATM से अधिकतम एक लाख रुपये तक निकाल सकते हैं.
अब बात करते हैं विथ्ड्रॉल चार्ज की... ग्राहक अपने बैंक के ATM से हर महीने 5 बार मुफ्त लेन देन कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद भी अगर आप पैसे निकालते हैं तो हर विथ्ड्रॉल पर पैसा कटेगा.
- एक महीने में अपने बैंक के ATM से 5 बार मुफ्त विथ्ड्रॉल की सुविधा
- 5 से ज्यादा बार पैसे निकालने पर कटेगा 20 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज
- महानगरों में अन्य बैंक के ATM से तीन बार मुफ्त लेन देन
- छोटे शहरों में दूसरे बैंको के ATM से भी 5 बार मुफ्त लेन देन
बता दें कि RBI ने विथ्ड्रॉल चार्ज 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये कर दिया है पर ये नया शुल्क 1 जनवरी 2022 से लागू होगा.