घर खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. आपके लिए बैंक सस्ते दरों पर लोन मुहैया करवा रहे हैं. सस्ती दरों पर होम लोन देने की लिस्ट में अग्रणी निजी बैंक कोटक महिंद्रा बैंक सबसे आगे है. बैंक अपने उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है. सरकारी बैंक एसबीआई 6.9 फीसदी की ब्याज दर पर 30 लाख रुपये का होम लोन ऑफर कर रहा है. वहीं, 30 लाख से ऊपर के होम पर लोन पर उपभोक्ताओं को 7 फीसदी ब्याज दर देनी होगी. एचडीएफसी अपने उपभोक्ताओं को प्रतिवर्ष 6.9 फीसदी ब्याज दर पर होम की लोन की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को 6.85 की ब्याज दर पर होम लोन का मौका दे रहा है.