पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) एक बार फिर महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद में फंस गए हैं. एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि देश में यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasment) के मामलों में बढ़ोतरी महिलाओं के कपड़े से जुड़ी हैं. अगर एक महिला बहुत कम कपड़े पहनती है, तो इसका पुरुषों पर प्रभाव पड़ेगा, जब तक कि वे रोबोट न हों.
इमरान को दो महीने पहले ही यौन हिंसा पर टिप्पणी के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी. जिसका बचाव करते हुए इमरान ने कहा कि वे पर्दे को समाज में प्रलोभन से बचने की बात कर रहे थे. बता दें कि इमरान खान के इस बयान से उनकी काफी आलोचना हो रही है. मानवाधिकार कार्यकर्ता मीनी गबीना (Human rights activist Minnie Gabina) ने कहा कि इस तरह की मानसिकता रखने वाला व्यक्ति खुद में अपराधी है. वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरियम औरंगजेब (Leader of Pakistan Muslim League Maryam Aurangzeb) ने इमरान को बीमार, स्त्री विरोधी और पतित बताया.