पाकिस्तानी PM इमरान खान ने अफगान की तालिबानी सरकार को चेताया है. BBC को दिए इंटरव्यू में इमरान खान बोले कि अगर अल्पसंख्यकों को सरंक्षण नहीं मिलेगा तो देश में गृहयुद्ध की संभावना बढ़ेगी. जिसका असर पाकिस्तान पर भी पड़ सकता है. साथ ही रिफ्यूजी संकट भी बढ़ेगा. इसके अलावा, इमरान खान को आतंकवाद का डर भी सताया. वे बोले कि इस बीच अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए भी हो सकता है.
दरअसल, पिछले दिनों पाक पीएम ने तालिबान को अल्पसंख्यकों के हितों के लिए काम करने की हिदायत दी थी. इसपर तालिबान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि किसी देश को हक नहीं है कि वे तालिबान को समझाए कि सरकार कैसे चलानी चाहिए.
वहीं तालिबान सरकार को मान्यता देने के सवाल पर इमरान ने कहा कि ये कई हद तक इसपर निर्भर करेगा कि तालिबान की सरकार कितनी समावेशी होगी ? और मानवाधिकारों पर कितनी संवेदनशील रहेगी ?
ये भी पढ़ें: UNSC में चीन के 'तालिबान प्रेम' की हवा निकली, तालिबान नेताओं को छूट की मांग खारिज