प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद, अब बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस के हॉलीवुड में काम करने को लेकर खबरें आ रही हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को हॉलीवुड टेलेंट एजेंसी WME यानी विलियम मोरिस एंडेवयर एंटरटेनमेंट ने साइन किया है. WME एक अमेरिकन एजेंसी है जो कि कैलीफोर्निया में है. अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर आलिया काफी एक्साइटेड हैं, बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं आलिया, उम्मीद है कि हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होंगी.
ख़बरों की मानें तो आलिया जेनिफर लॉरेंस की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके ही अंदाज की फिल्मों में काम करना चाहती हैं.
आलिया के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Alia ने दिवाली के मौके पर पहली बार शेयर की Ranbir के साथ रोमांटिक फोटो