अदाकारा अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के होली सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल है. इंस्टाग्राम (Instagram) पर सोमवार को शेयर की गई इस वीडियो में वो अपने प्रेमी विक्की जैन (Vicky Jain) के पैर छूते नज़र आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 'होली के दिन दिल मिल जाते हैं' गाना बज रहा है. इसके कैप्शन में अंकिता ने लिखा- 'हैप्पी होली.' बता दें कि बीते कुछ दिनों से अंकिता अपने पूर्व प्रेमी, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर दिए गए बयानों की वजह से चर्चा में हैं. अंकिता ने कहा है कि उन्होंने सुशांत को बल्कि सुशांत ने उन्हें छोड़ा था.