सैयामी खेर का कहना है कि विराट कोहली को अपने एग्रेसिव खेल पर लौटना चाहिए. इस बॉलीवुड अदाकारा को लगता है कि विराट के गेम में जो आग होती थी उसमें पिछले 2-3 सालों में कमी आई है. सैयामी ने ये बातें एडिटरजी से एक एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने ये भी कहा कि घरेलू माहौल में कुलदीप यादव का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है. इसकी वजह से उन्होंने यादव को मौका दिए जाने की बात कही. अपने जीवन में क्रिकेट के बेस्ट मोमेंट पर बात करते हुए सैयामी ने कहा कि जब टीम इंडिया ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था तब वो वानखेड़े में थीं और ये उनके सबसे चहीते क्रिकेटिंग मोमेंट्स में शामिल है. बता दें कि सैयामी टीम इंडिया के लिए खेलना चाहती थीं लेकिन वो ये मौका चंद कदमों से चूक गईं. उनका कहना है कि वो अपने करियर से ख़ुश हैं लेकिन अगर क्रिकेट पर कोई फिल्म बनती है तो वो इसमें अहम भूमिका निभाना चाहेंगी. बता दें कि स्पोर्ट्स लवर सैयामी क्रिकेट पर एक किताब लिख रही हैं. इसमें वो इस खेल से जुड़े इमोशनल मोमेंट्स पर फोकस करेंगी. बता दें कि अनुराग कश्यप की फिल्म 'चोक्ड' से लेकर वेब सीरीज़ 'स्पेशल ऑप्स' तक में खेर ने अपना दमदार अभियन दिखाया है.