बिग बॉस 14 (Bigg Boss) फेम निक्की तंबोली की होली खेलते एक वीडियो सामने आई है. वीडियो में उनके साथ जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) हैं. इसमें दोनों एक दूसरे को रंग लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट की गई इस वीडियो में निक्की ने जान और अपने नाम का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल करते हुए 'जानकी' भी लिखा है. हालांकि, तंबोली ने ये नहीं बताया कि ये वीडियो अभी का है या पहले शूट किया गया है. बता दें कि निक्की ने पिछले हफ्ते ये जनकारी दी थी कि वो कोविड पॉज़िटिव हैं और आइसोलेशन में हैं. ऐसे में कायस लगाए जा रहे हैं कि ये वीडियो पहले शूट किया गया होगा. वीडियो को निक्की के फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.