ब्रिटेन में बुधवार को आए कोरोना के नए मामलों (Corona cases) के आंकड़े डराने वाले हैं. यहां बीते 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा 106,122 नए मामले दर्ज किेए गए हैं. साथ ही ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का फैलाव भी तेजी से हो रहा है, अब तक 37,101 ओमिक्रॉन (Omicron) मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जिसके मद्देनजर सरकार ने लोगों से बूस्टर डोज यानी कोरोना की तीसरी डोज लेने की अपील की है. इसके अलावा ब्रिटिश नियामकों ने बुधवार को 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर की कोविड -19 वैक्सीन (Pfizer's Covid-19 vaccine) को मंजूरी दे दी है.
वहीं ब्रिटिश सरकार ने नए वेरिएंट ओमिक्रोन से लड़ने के लिए लाखों और एंटीवायरल खरीदी गई है. सरकार ने बताया कि इसके लिए दो नए अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. नए अनुबंधों के तहत ये एंटीवायरल (दवा) अगले साल की शुरुआत से उपलब्ध होंगी और इनके ओमिक्रोन के खिलाफ अधिक प्रभावी होने की उम्मीद है.
बता दें कि यूरोपीय देशो में ब्रिटेन कोरोना से सबसे ज्यााद प्रभावित है. यहां कोरोना महामारी ( COVID-19 Pandemic) शुरू होने के बाद से अब तक कोविड-19 से 147,573 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 मिलियन लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.