उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक नाबालिग की हत्या कर उसे घर के आंगन में दफनाने का मामला सामने आया है. परिवार का आरोप है कि किशोरी के साथ रेप भी किया गया. अनूपशहर के सिरोरा गांव में हुई इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. दरअसल 25 फरवरी को खेत पर गई लड़की घर वापस नहीं आई तो परिवार ने आरोपी हरेंद्र पर शक जताया.जिसके बाद मंगलवार को हरेंद्र के घर के आंगन में गड्डे से नाबालिग का शव बरामद किया गया. आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई थी और बुधवार को अनूपशहर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के शिमला से आरोपी हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.