पंजाब के पटियाला जिले में आढ़ती एसोसिएशन से संबंधित लोगों के घरों पर इनकम टैक्स ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. शुक्रवार शाम इनकम टैक्स विभाग की तरफ से यहां भुनरहेड़ी के शैलर मालिक और समाना के आढ़ती के दफ्तर व घरों में किए सर्वे के बाद अधिकारी दस्तावेज लेकर चले गए. आईटी के ये छापे पुलिस की जगह सीआरपीएफ के जवानों को साथ लेकर किए जा रहे हैं. वहीं इस रेड का पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और साथी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि आढ़तियों के खिलाफ यह सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वो किसान आंदोलन को लगातार समर्थन दे रहे हैं. .