भारत में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हॉन्ग - कॉन्ग (Hong Kong) ने एक अहम फैसला लेते हुए भारत से आने वाली उड़ानों (Flights) पर रोक लगा दी है. ये रोक मंगलवार यानी 20 अप्रैल से आगामी तीन मई तक के लिए जारी रहेगी.
हॉन्ग कॉन्ग की की सरकार का यह फैसला इस महीने विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines ) की दो उड़ानों से गए 50 यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आया है.
हॉन्ग कॉन्ग इस से पहले पाकिस्तान और फिलीपींस को लेकर भी ऐसे आदेश जारी कर चुका है. हॉन्ग कॉन्ग सरकार के नियमों के मुताबिक, वहां जाने से अधिकतम 72 घंटे पहले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच कराकर कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य है.