स्कॉटलैंड दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां महिलाओं के पीरियड के प्रोडक्ट्स मुफ्त मिलेंगे. मंगलवार को स्कॉटलैंड में पीरियड प्रोडक्ट फ्री करने वाले विधेयक को पारित कर दिया गया. करीब 4 साल तक चले कैंपेन के बाद महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले समूह की जीत हुई है. वुमेन फॉर इंडिपेंडेंस ग्रुप के मुताबिक, हर पांच में से एक महिला पीरियड प्रोडक्ट्स खरीदने को लेकर गरीबी का सामना करती है. इसकी वजह से महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. लेकिन अब स्थानीय अधिकारियों की ये जिम्मेदारी होगी कि सभी जरूरतमंदों को फ्री में पीरियड प्रॉडक्ट मुहैया करवाएं