आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अब तक 15.45 लाख करदाताओं को 25,301 करोड़ रुपये का रिफंड किया है. कुल लौटाई गई राशि में से व्यक्तिगत आयकर मद में 15 लाख से अधिक करदाताओं को 7,494 करोड़ रुपये जबकि कंपनी कर मद में 44,140 करदाताओं को 17,807 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. हालांकि, ऐसा माना जाता है कि जो रिफंड किया गया है वह वित्त वर्ष 2019-20 के भरे गए कर रिटर्न से संबंधित हैं.
पिछले वित्त वर्ष में विभाग ने 2.38 करोड़ करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपए लौटाए थे. वित्त वर्ष 2020-21 में करदाताओं को वापस की गई राशि 2019-20 में लौटाई गई 1.83 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले 43.2 प्रतिशत अधिक है.