Sonu Sood Income Tax Survey: कोरोना काल में गरीब मजदूरों के मसीहा बने एक्टर सोनू सूद के घर पर बुधवार को इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई. बुधवार को IT टीम ने सोनू के घर समेत कुल 6 जगहों पर ये 'सर्वे' किया. दरअसल इनकम टैक्स विभाग अपने 'सर्वे' में किसी भी व्यावसायिक परिसर या उससे जुड़े परिसरों की जांच कर सकता है, और उसके अधिकारी दस्तावेज जब्त भी कर सकते हैं. हालांकि अबतक की खबर के मुताबिक IT टीम ने सोनू के यहां से दस्तावेज जब्त नहीं किए हैं.
आपको बता दें कि कि सोनू सूद को हाल ही में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने स्कूल स्टूडेंट्स के मेंटॉरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाया था.
अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल की शुरुआत से ही लोगों की मदद को लेकर कफी मशहूर हुए, इसे लेकर उनकी काफी कारीफ भी होती रहती है. हालांकि उनके आलोचक मदद के लिए होने फंडिंग पर को लेकर सवाल भी करते हैं.
सोनू ने आयकर विभाग के सर्वे को लेकर अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, इससे पहले मंगलवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा था- 'चलो नया रास्ता बनाएं...किसी और के लिए'.
ये भी पढ़ें : Farah Khan और Juhi Chawla ने मिलाई ताल से ताल, शेयर किया वीडियो