आयकर विभाग (Income Tax Department) ने सोमवार को अपना नया पोर्टल (New Portal) लॉन्च कर दिया. इस पोर्टल के जरिए करदाताओं (Tax Payers) को इनकम टैक्स रिफंड का भुगतान आसानी से और जल्दी मिल सकेगा. पोर्टल में इनकम टैक्स रिटर्न के साथ ही कई और नई सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं. हालांकि आज नया पोर्टल लॉन्च होने कुछ दिन बाद ही हैवी ट्रैफिक के कारण क्रैश हो गया और लोगों को अपने काम के लिए इंतजार करना पड़ा.
विभाग के मुताबिक इस पोर्टल को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है और यहां पर यूजर सभी ट्रांजेक्शन, अपलोड और पेंडिंग एक्शन एक ही डैशबोर्ड पर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा यहां ऑनलाइन टैक्स पेमेंट सिस्टम भी ऑपरेशनल होगा जिसके जरिये टैक्स पेयर नेट बैंकिंग, यूपीआई, आरटीजीएस, एनईएफटी और क्रेडिट कार्ड के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे.