Income Tax के नए Portal पर आप बिना रजिस्ट्रेशन किए ITR फाइल नहीं कर पाएंगे. अगर आप Income Tax Portal की नई वेबसाइट के जरिये ITR फाइल करना चाहते हैं तो हम आपको उसका आसान और सीधा तरीका बता देते हैं.
ऐसे कर सकते हैं स्वयं रजिस्ट्रेशन-
- सबसे पहले www.incometax.gov.in पर जाएं
- नए पोर्टल पर Register पर क्लिक करें
- यहां इस बात का ध्यान रखें कि Taxpayer सिलेक्ट करें, Others पर क्लिक न करें
- इसके बाद अपना वैलिड और एक्टिव पैन नंबर लिखें और Validate पर क्लिक करें
- पैन वैलिडेट होन पर Continue पर क्लिक करें
- इसके बाद अपनी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि जैसी जरूरी जानकारी ध्यान पूर्वक लिखें और Continue पर क्लिक करें
- फिर आपको मोबाइल नंबर, ई-मेल जैसी जरूरी जानकारी अपडेट करनी होगी
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल पर OTP जाएगा. ये सिर्फ 15 मिनट तक ही एक्टिव रहेगा
- OTP ध्यान से भरने के बाद Continue पर क्लिक करें
- सभी जानकारी चेक करें और फिर Confirm पर क्लिक कर दें
- फिर अपना पासवर्ड लिखें. ध्यान रहे कि पासवर्ड कम से कम 8 शब्द और ज्यादा से ज्यादा 14 कैरेक्टर का होगा
- पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाएं जिससे कोई और आपके लॉगइन को अनलॉक ना कर पाए
- इसके अलावा आपको एक 25 शब्दों का Personalised मेसेज भी हर बार Enter करना होगा
- मेसेज लिखने के बाद REGISTER पर क्लिक करते ही आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हो जाएंगे, और टैक्स भर पाएंगे.