आज़ादी का मतलब हर किसी के लिए अलग हो सकता है. वैसे ही आज़ादी के दिन यानि स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी सबकी यादें भी अलग अलग होती है. किसी के लिए ये दिन महज़ एक नेशनल हॉलिडे हो सकता है जिस दिन वो आराम से सोकर उठें और घरवालों के साथ वक़्त बिताएं, किसी के लिए ये दिन इसलिए ख़ास हो सकता है क्यूंकि उन्हें लड्डू खाने को मिलेंगे और कुछ भी कहिये, स्वतंत्रता दिवस पर मिलने वाले लड्डुओं की तो बात ही अलग होती है, और कुछ लोगों के लिए ये दिन एक त्योहार हो सकता है...एक राष्ट्रीय त्योहार... जिस दिन हम देश के लिए अपनी जान गवाने वाले वीर शहीदों को याद करते हैं. जिन जवानों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं, कुछ भी बोलने, पहनने और करने के लिए आज़ाद हैं. हमने हर दशक के लोगों से ये जानने की कोशिश की कि उनकी इस दिन से क्या यादें जुड़ी हैं और वो कैसे मानते हैं इस दिन आज़ादी का जश्न…..