संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में भारत ने फिर पाकिस्तान को आईना दिखाया है. राइट-टू-रिप्लाई के तहत फर्स्ट कमेटी जनरल डिबेट में भारत ने पाकिस्तान के प्रतिनधि से कहा- यहां आप शांति और सिक्योरिटी की बात कर रहे हैं. जबकि आपके प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) का शहीद के तौर पर गुणगान करते हैं.
Road Accident: सड़क दुर्घटना में लोगों की जान बचाइए इनाम पाइए, जानें कितनी मिलेगी राशि
भारत ने आगे कहा, ''ग्लोबल टेरिरजम (Global Terrorist) के सेंटर के तौर पर पाकिस्तान बार-बार अपने पड़ोसियों के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद का इस्तेमाल करने में शामिल रहा है, और उसे संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों की भी परवाह नहीं है. भारत ने कहा, पाकिस्तान हमेशा बहुपक्षीय मंचों पर झूठ फैलाने का काम करता है.