भारत ने रविवार से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता अपने हाथ में ले ली है. अगस्त 2021 में सेक्यूरिटी काउंसिल की अध्यक्षता भारत के पास रहेगी. पीएम मोदी UNSC की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. नरेंद्र मोदी पहले ऐसे भारतीय पीएम होंगे जो सुरक्षा परिषद की किसी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले 1992 में तत्कालीन पीएम पीवी नरसिम्हा राव परिषद की बैठक में शामिल हुए थे. हालांकि ये एक वर्चुअल बैठक होगी, लेकिन ये फिर भी कई मायनों में ऐतिहासिक है. वहीं जानकारों का कहना है कि 75 साल में पहली बार देश के राजनीतिक नेतृत्व ने UNSC के किसी प्रोग्राम की अध्यक्षता करने में दिलचस्पी दिखाई है.
यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा है कि भारत काउंटर टेररिज्म, मैरिटाइम सिक्योरिटी और शांति के लिए काम करेंगे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 देश शामिल हैं जिसमें 5 स्थायी और 10 अस्थाई सदस्य हैं. भारत इसका अस्थायी देश है. अस्थायी देख तौर पर भारत को दो साल का कार्यकाल मिला है जो 1 जनवरी 2021 से शुरू हो गया है.
यह भी देखें: China को सामोआ जैसे छोटे देश से झटका, PM ने पोर्ट प्रोजेक्ट्स पर लगाई ब्रेक