अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि IMF ने अपने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में आने वाले दिनों में तेजी से सुधार होगा. आईएमएफ ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 11.5 फीसदी की विकास दर को छू सकती है जो चीन, स्पेन और फ्रांस जैसे देशों की अर्थव्यवस्था से ज्यादा होगी. IMF के मुताबिक साल 2020 में कोरोना की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत ज्यादा गिरावट आई, लेकिन अब कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया गया है और इसमें तेजी से सफलता मिल रही है. आईएमएफ ने अनुमान जाहिर किया है कि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था रिकॉर्ड 11.5 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ सकती है. जबकि चीन की विकास दर 8.1, स्पेन 5.9 और फ्रांस की 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है.