अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, चीन ने उत्तराखंड में घुसपैठ की कोशिश की है. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के चमोली से लगे चीनी सीमा के इलाके बाड़ाहोती (barahoti area) में करीब 100 सैनिक (100 chinese soldiers) देखे गए. ये घटना 30 अगस्त की बताई जा रही है. इस दिन PLA सैनिक भारतीय सीमा में 5 किलोमीटर दाखिल हुए और कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने के बाद अपने इलाकों में लौट गए.
US की रिपोर्ट में दावा- PAK में पनाह लिए हुए हैं 12 खूंखार आतंकी संगठन, 5 के निशाने पर है भारत
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चीनी सैनिकों ने लौटने से पहले भारतीय इलाके में बने एक पुल को ध्वस्त (damaged bridge) कर दिया. उनके साथ करीब 50 घोड़े भी होने की बात कही गई है. हालांकि, इस दौरान भारतीय सेना से सामना होता इससे पहले वो अपने इलाकों में लौट गए थे.