इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी हिंसा को लेकर भारत ने भी अपना रुख स्पष्ट किया है. अपने आधिकारिक बयान में भारत ने कहा कि वो किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधि खासकर गाजा से किए गए रॉकेट हमलों की निंदा करता है और दोनों पक्षों को इसे जल्द से जल्द रोकना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा है कि कोई भी पक्ष यथास्थिति को बदलने की कोशिश ना करे ताकि विवाद को बढ़ने से रोका जा सके. बता दें कि रॉयटर्स के मुताबिक इजराइल और फिलिस्तीनी गुटों की तरफ से जारी हमलों में अब तक कम से कम 83 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें 17 बच्चे भी शामिल हैं. 6 इजराइली नागरिकों की मृत्यु का भी समाचार है